50 वर्ष से निवास कर रहे मजदूरों के झोपड़ी पर कब्जा- हरदेव नारायण तिवारी(अध्यक्ष इंटक सोनभद्र)

0

50 वर्ष से निवास कर रहे मजदूरों के झोपड़ी पर कब्जा- हरदेव नारायण तिवारी(अध्यक्ष इंटक सोनभद्र)
– तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
– कब्जा मुक्त ना होने पर होगा उग्र आंदोलन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।शारदा मंदिर के पीछे विगत 50,60 वर्ष से निवास कर रहे गरीब मजदूरों के घर को कब्जा करने के नियत से क्रेशर मलिक मेसर्स बालेश्वर स्टोन प्रोडक्ट बिल्ली जिसका संचालन अरुण कुमार गुप्ता कर रहे हैं उनके घरों को छाने नहीं दे रहे हैं तथा बिना पानी के छिड़काव के क्रेशर प्लांट चलाकर प्रदूषण फैला कर एवं उनके घरों के पास गिट्टी भस्सी फेंक कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसके समाधान हेतु आज दिनांक 27 जून 2024 को ओबरा थाने पर तथा उप जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी,समाज सेवी रमेश सिंह यादव,मजदूर नेता आर.पी.त्रिपाठी,शमीम अख्तर खान,कामरेड लालचंद,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयशंकर भारद्वाज,शारदा प्रसाद,विनोद पाठक के नेतृत्व में इन मजदूरों के साथ ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाए अन्यथा मजदूर आंदोलन करने के लिए विवस होगा।

इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार जिलाधिकारी सोनभद्र पर्यावरण अधिकारी सोनभद्र खान अधिकारी सोनभद्र अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल रावटसगंज सोनभद्र को पत्र की प्रति देते हुए कहा है कि मेसर्स बालेश्वर स्टोन प्रोडक्ट द्वारा अपने क़सर प्लांट से प्रदूषण फैलाकर मजदूरों के ऊपर जानलेवा हमले तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ बिना परमिशन के गिट्टी का भंडारण कर बिना परमिट के गिट्टी बेचे जाने मजदूरों के झोपड़ी के ऊपर से विद्युत केबल खींचकर प्लांट को संचालित करने जिससे कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है ज्यादा जमीन पर कब्जा कर प्लांट का संचालन करना बिजली का 10 लाख रुपया बिल बाकी है फिर भी लाइन ना काटा जाना आदि की जांच कर कार्रवाई की मांग किया गया है। प्रदर्शन करने वालों में सविता देवी,भागमनी देवी,कितनी देवी,अनीता देवी,चंदा देवी,फुल मनिया देवी,गीता देवी,गुड्डी देवी,कैली देवी,हीरावती देवी,सुजन्ती देवी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here