हैदराबाद कमाने गये युवक की मौत, शव पहुँचते ही घर में मचा कोहराम.
राजेश तिवारी (संवाददाता)
कोन / सोनभद्र – कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला तुमियाँ (कमरोघाटी ) निवासी अमेरिका उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र बंशीधर गोंड की तबियत खराब होने से हैदराबाद में दिनांक 24 जून 24 को मृत्यु हो गयी जिसे लेकर बीती रात एम्बुलेंस से उसके घर पहुँचा , शव पहुँचते ही घर में मातम पसर गया|
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक घर में दो भाईयों में सबसे बड़ा था व उसकी शादी छ: महीने पूर्व हुआ था वहीं घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उक्त युवक कमाने के उदेश्य से बाहर गया था जहाँ उनकी अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से मौत हो गयी | ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पिता की दो शादियाँ हुई थी किन्तु दुर्भाग्यवश एक भी पत्नियाँ साथ नहीं रहीं व बंशीधर गोंड अत्यंत गरीब परिवार से है जिनकी स्थिति दयनीय है| ग्राम प्रधान कुड़वा सुजीत यादव ने बताया कि उक्त युवक की मौत बीमारी की वजह से हैदराबाद ( तेलनांगना) में हो गयी थी जिसके क्रम में बीती रात शव को लेकर घर पहुँचा वहीं दूसरी ओर घर वालों के द्वारा मुवावजा राशि की माँग करते हुए एम्बुलेंस रोक लिया गया था जिसके क्रम में मौके पर ग्राम प्रधान कुड़वा व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय देकेदार द्वारा कुछ सहायता राशि दिये जाने का अश्वासन दिया गया तत्पश्चात एम्बुलेंस को छोड़ा दिया गया और शव को लेकर अंतिम संस्कार कर दिया गया| ग्रामीणों ने माननीय जिलाधिकारी महोदय जी व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मृतक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहायता राशि दिलाने की माँग की है|