बस स्टेण्ड सड़क किनारे बनी नाली टूटने के कारण राहगीरों सहित आसपास के ग्रामीण परेशान l

0

बस स्टेण्ड सड़क किनारे बनी नाली टूटने के कारण राहगीरों सहित आसपास के ग्रामीण परेशान l

कई ग्रामीण नाली में गिरकर हो चुके अब तक चोटिल घायल l

विंढमगंज/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुर्गी बाजार के पास नाली जो रोड के किनारे बनाया गया है वह बुरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है क्योंकि उसमें लगे हुए रड और गड्ढे कोई बड़ी दुर्घटना की दावत दे रही है

मुर्गी बाजार के समीप टूरिस्ट एवं रोडवेज बस का स्टॉपेज है ठीक उसी के बगल मे जो रोड के किनारे बनी हुई चौड़ी नाली बनाई गई है वह नाली बुरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है।समाजसेवी ओपी यादव ने पत्रकार बंधु को बताया कि NH39 रांची रीवा राष्ट्रीय मार्ग पटरी के किनारे लगभग ढाई वर्ष पूर्व में ही नाली का नवनिर्माण किया हुआ जो कुछ ही दिनों बाद किसी गाड़ी के द्वारा या किसी कारण नाली कुछ ही दिनों बाद टूट चुका था और वह टूटी हुई नाली ना स्थानीय ग्राम प्रधान तथा शासन प्रशासन के लोग भी देखते हुए भी अंजान बने हुए हैं जो की यह आते-जाते नजरों के सामने दिखाई देता है फिर भी लोग अनजान बने हुए हैं जो कि कभी भी अदृश्य दुर्घटना को दावत दे रहा है ओपी यादव ने बताया कि यह टूटी हुई नाली को आप अघोषित मौत के कुएं के नाम से भी जान सकते हैं इसमें ऊपर की ओर निकली हुई लोहे की सरिया किसी की भी जान ले सकती है यहां पर रोडवेज की बसों से लेकर प्राइवेट बसें भी रुकती हैं उतरने चढ़ने वाले पैसेंजर कभी भी धोखा खाकर नाली में गिर सकते हैं और उनका बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता है ऐसे में मेरा सवाल यह बिल्कुल नहीं है यह किसने बनवाया, कैसा बनवाया और किसने तोड़ा लेकिन अब इसमें किसी का भी अगर दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इसकी जिम्मेदारी कस्बे की ग्राम प्रधान की होगी या National Highways Authority of India (NHAI) का होगा या गिरने और मरने वाले को जिम्मेदारी स्वयं उठानी पड़ेगी…..?

इन बातों से शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को समाचार पत्रों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है कि इसे अगर समय रहते नहीं ठीक कराया गया तो आने वाले समय में कभी भी किसी के साथ बड़ा घटना दुर्घटना हो सकता है क्योंकि यह टूटी हुई नाली NH39 के ठीक बगल में है जो कि यहां पर प्राइवेट बसें एवं रोडवेज बसों का स्टॉपेज रहा करता है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here