ग्राम पंचायत मिश्री अंतर्गत राशन दुकान पर कंप्यूटराइज तराजू हुई खराब।

0

ग्राम पंचायत मिश्री अंतर्गत राशन दुकान पर कंप्यूटराइज तराजू हुई खराब।

संवाददाता राजन जायसवाल।

कोन सोनभद्र। ग्राम पंचायत मिश्री अंतर्गत लोगों को बट रहे राशन दुकान पर राजू कुमार पिता कमेश ग्राम डोमा निवासी के द्वारा कम्प्यूटराइज तराजू को तोड़ने की कोशिश किया गया ।

वही डीलर अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि मैं अपने दुकान पर लोगों का अंगूठा लगा रहा था अचानक राजू शराब के नशे में दुकान पर आकर कंप्यूटराइज तराजू को फेंक दिया और सिस्टम के तारों को तोड़ दिया मैं रोकता रह गया फिर भी वह नहीं माना। इसके बाद मैंने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची साथ ही मैंने ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारी को फोन के माध्यम से अवगत करा दिया है।मना करने के बाद भी शराब के नशे में दुकान पर आकर राशन वितरण करने में व्यवधान उत्पन्न करता रहता है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here