सरकारी अस्पताल में बेड न मिलने पर टेबल पर लेटा कर शुरू कराया इलाज

0

सरकारी अस्पताल में बेड न मिलने पर टेबल पर लेटा कर शुरू कराया इलाज

दुध्दी सोनभद्र – स्थानीय तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे आज मरीजों को इलाज करने के लिए न समय से डॉक्टर रहते हैं और न ही वहाँ पर बेड की सुविधा उपलब्ध है बीती रात्री करीब 1 बजे समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष छात्रसभा अजय यादव जब अपने एक करीबी को लेकर इलाज हेतु सरकारी अस्पताल पहुँचे तो वहाँ के स्थिति का पता चला करीब एक घण्टे तक इधर उधर भटकते रहे डॉक्टर को ढूंढने के लिए जब घण्टों परेशानी के बाद डॉक्टर इलाज चालू किया तो वहाँ पर मरीज़ को लेटने के लिए एक भी बेड उपलब्ध नहीं हुआ किसी तरह ड्रिप लगा कर बैठने वाले टेबल पर अपने मरीज़ का इलाज चालू कराया आज के समय मे सबसे दयनीय स्थिति दुध्दी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जबकि सरकार के तरफ से झूठे काग़ज़ों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं जबकि हकीकत कुछ और है अजय यादव ने ऊँच अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की जल्द से जल्द इसे संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे जिससे गरीब जनता को किसी प्रकार का परेशानी न झेलना पड़े |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here