पानी की किल्लत को लेकर हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
Oplus_0

पानी की किल्लत को लेकर हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

– पानी के लिए लगातार तरस रही खैरटिया की जनता में आक्रोश

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री हर घर नल योजना लागू करने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए मांग की गई शिवदत्त दुबे ने बताया कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत का एक बड़ा हिस्सा खैरटिया गांव शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है।ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के सबसे बड़े टोला खैरटिया, बाड़ी , बगमनवा, एवं बिल्ली आंशिक,जैसे टोला पेय जल संकट से जूझ रहे हैं खैरटिया की आबादी करीब 15000 के पास है,लेकिन अब तक भूमिगत जल या टैंकर जल पर निर्भर है रेणुका नदी के किनारे बसे होने के कारण खैरटीया में बोरिंग भी सफल नहीं है। यहां के भूमिगत जल में फ्लोराइड और आर्सेनिक की अधिक मात्रा के कारण भूमिगत जल अत्यंत खतरनाक है।

Oplus_0
Oplus_0
Oplus_0

महेश अग्रहरी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य है लेकिन इस योजना में खैरटिया सहित अन्य टोलों को नहीं जोड़ा गया ग्रामीणों ने मांग की की तत्काल सर्वे करा कर चालू वर्ष में खैरटीया सहित सभी टोला में हर घर नल योजना का लाभ दिया जाए हर घर नल योजना तहत शुद्ध पेयजल न मिलने तक ग्रामीण शांत नहीं बैठेंगे प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेश अग्रहरी ,शिवनाथ जायसवाल, फूलचंद धर्मजीत मनीष, शेरू चेरो, संगीता भारती, संत कुमार ,विकास भारती ,उमेश शुक्ला ,सतीश तिवारी, संतोष गुप्ता, मंगरु गुप्ता, किरण देवी ,सत्यम जायसवाल ,अखिलेश जायसवाल,इंद्रदेव जायसवाल, फूलचंद जायसवाल,सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here