कटौली गांव में एक बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई, बाइक सवार पुत्र की मौत व पिता हुए गम्भीर रूप से घायल

0

कटौली गांव में एक बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई, बाइक सवार पुत्र की मौत व पिता हुए गम्भीर रूप से घायल

दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में बुधवार की देर रात्रि एक बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई जिससे बाइक पर सवार पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय विपिन पुत्र जयप्रकाश व 50 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र गिरवर प्रसाद दोनों पिता पुत्र निवासी धनौरा एक ही बाइक से रेनुकूट स्थित हिंडाल्को से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे कि कटौली गांव में अचनाक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल से जा टकराई। जिससे बाइक पर सवार पुत्र विपिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता जयप्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here