तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कुचला, गुजरात कमाने गये युवक की मौके पर मौत.

0

तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कुचला, गुजरात कमाने गये युवक की मौके पर मौत.

राजेश तिवारी (संवाददाता)

कोन / सोनभद्र – कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा टोला नीमदामर निवासी झगडू. उराँव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र विश्वनाथ उराँव काम करने हेतु अपने दोस्तों व आस पास के लोगों के साथ गुजरात एक निजी कम्पनी श्री आशा पूरा इंजीयनिरिंग मुंद्रा ( कच्छ) गुजरात में मजदूर का कार्य करने गया था जो कम्पनी से ड्यूटी पूरा करने के पश्चात् 3 जून को शाम लगभग 8 बजे बाजार गया था

जहाँ सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जहाँ यूवक की मौके पर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर गुजरात पुलिस मौके पर पहुँचकर ट्रक को कब्जे में लेकर शव को एंबुलेंस से पैत्रिक गाँव भेज दिया , वहीं दूसरी ओर शव घर पहुँचते ही घर में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झगडू उरांव दूसरे स्थान का लड़का था इनकी कई शादियां हो चुकी थीं किन्तु संयोग या दुर्भाग्य था कि कोई भी पत्नी स्थायी रूप से नहीं रहीं जिससे कोई संतान नहीं था। मौके पर सैंकड़ों लोग उपस्थित थे वहीं घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here