दुद्धी विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार विजय सिंह 3208 मतों से चुनाव जीते l
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा उपचुनाव पर इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड को कड़ी टक्कर में 3208 मतों से चुनाव हराकर जीत गए हैं।
चुनाव आयोग के साइट पर विजय सिंह के जीत के मिले आंकड़ों के आधार पर नगर में खुशी का माहौल हो गया। खुशी से लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और जीत की बधाई और शुभकामनाएं एक दूसरे को लोगों ने दिए, वही नगर में कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी की गई। इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं है मिठाई बांटने खिलाने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा लोग खुशी से झूमते नजर है। विजय सिंह गोंड को 82787 मत मिले वहीं भाजपा के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड को 79579मत मिले।