दुद्धी के रामलीला मैदान पर आज चुनावी जनसभा को संबोधित करगे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ l
भवराव देवरस कॉलेज दुद्धी के खेल मैदान में दोपहर,12 से 2:00 बजे के बीच उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर l
विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड एवं सांसद प्रत्याशी रिंकी कोल के लिए क्षेत्र की जनता से मांगेंगे वोट l
रिपोर्ट :—{रवि सिंह } (दुद्धी सोनभद्र )लोकसभा के अंतिम सातवें चरण मतदान को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज दोपहर12 बजे से 2:00 बजे के बीच दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित बीआरडी पीजी कॉलेज के खेल मैदान में उनका उड़न खटोला( हेलीकॉप्टर)उतरेगा lइसके उपरांत मुख्यमंत्री अपने सरकारी वाहन पर सवार होकर डिग्री कॉलेज से जीआईसी के रास्ते टाउन क्लब रामलीला मैदान पर उनका काफिला विशाल जनसभा में पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड एवं लोकसभा के प्रत्याशी रिकी कोल के लिए क्षेत्र की जनता से वोट देने की मांग करेंगे l
वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकि है lजगह-जगह पुलिस प्रशासन,स्पेशल फ़ोर्स एवं उच्च अधिकारीगण तैनात कर दिए गए हैं l दोपहर मे मुख्यमंत्री का आगमन दुद्धी की सरजमीं पर हो जाएगा. लगभग एक घंटे का समबोधन व चुनावी जनसभा कार्यक्रम को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगेlइसके उपरांत लगभग 3:00 उनका काफिला पुनः वाराणसी के लिए रवाना हो जाएगा, भाजपा दुद्धि मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ने कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके उद्बोधन विचार को सुने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से निवेदन किया हैl ज्यादा से ज्यादा लोग दुद्धी के टाउन क्लब रामलीला मैदान पर दोपहर 12:00 तक उपस्थित हो जाए क्योंकि कई अन्य दिग्गज नेता गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे l