बालिकाओं ने दुर्गावाहिनी स्कूटी जुलुस निकाल कर किया शक्ति शौर्य का प्रदर्शन

0

संवाददाता – रवि कुमार सिंह-(दुद्धी/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
दुद्धी/ सोनभद्र| रामनवमी के दिन बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद- दुर्गावाहिनी बालिकाओं का स्कूटी जुलुस शक्ति रूप में शाम साढ़े पांच बजे टाउन क्लब दुद्धी मैदान से निकाला गया।जो पूरे क़स्बे में शक्ति शौर्य का प्रदर्शन करते हुए भ्रमण किया | दुर्गा वाहिनी जुलुस का सुरक्षा घेरा में विश्व हिन्दू परिषद दुद्धी के संदीप गुप्ता , नगर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव , जिला मंत्री आलोक जायसवाल , संरक्षक चेतन श्रीवास्तव , अलोक जायसवाल ,संरक्षक सचिन अग्रहरि, प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल , भोलू जायसवाल ,राकेश अग्रहरि,मनीष जायसवाल ,अजित जायसवाल तथा

लक्की शर्मा , अमृत लाल ,विकास जौहरी,विकास मदेशिया ने सुरक्षा करते हुए शोभायत्रा के साथ साथ चले।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी साथ मौजूद रहे।


इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जगह जगह पुरे जुलुस पर पुष्प वर्षा किया गया।इसी दरमियान युवाशक्ति की बाइक जुलुस भी बजरंगी पताका लेकर जुलूस निकाला और हिन्दू एकता का संदेश दिया।अखाड़े व जुलूस में आये लोगों के लिए युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा खीर व शीतल जल की व्यवस्था की गयी थी जिसका रामसेवकों ने जमकर लुफ्त उठाया|

भगवान श्री राम व माँ काली की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली

दुद्धी/ सोनभद्र| चैत्र रामनवमी को नगर में भगवान श्री राम व माँ काली की शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम व गाजे बाजे के साथ श्रद्धा उत्साह के साथ निकाली गयी।शोभायात्रा नगर स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर से निकली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ टाउन क्लब मैदान पहुँचा जहां से अल्प विश्राम उपरान्त भव्य जुलूस व झांकियों के रुप मे बस स्टेशन ,माँ काली मन्दिर से होते हुए पुरानी परंपरा की अनुसार संकट मोचन मंदिर तिराहे पर पहुँची जहाँ घण्टों अखाड़ा प्रदर्शन के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए देर शाम को पूजन अर्चन के बाद भगवान् श्री राम व माँ काली की प्रतिमाओ को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मराठा शिवाजी तालाब में देर रात को विसर्जित कर दिया गया।इस दौरान नगर में विश्व हिन्दू परिषद ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में ट्रक व रथ पर विभिन्न तरह के आकर्षण झांकियां निकाली गयी थी जिसे लोगो ने खूब सराहा।

अखाड़ो में युवाओ ने दिखाएं करतब।
दुद्धी/सोनभद्र|जय बजरंग केंद्रीय अखाडा समिति के तत्वाधान में विशाल जुलुस निकाला गया।जुलुस में हज़ारो की संख्या में लोग केसरिया झंडा व पोशाक में जय श्रीराम नारों के उद्घोष के साथ नगर के प्राचीन हनुमान मन्दिर से निकल कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए टाउन क्लब मैदान(रामलीला मैदान )पहुँचे जिसमे 40 गांवो के अखाड़ो के अखाड़ा प्रमुख अपने अखाड़ा के साथ पहुँचे।जहाँ से सारे अखाड़े एक साथ विशाल जुलुस के रूप में संकट मोचन मन्दिर पर एकत्रित हुए। इसके बाद लाठी ,डंडा, बल्लम ,गड़ासा सहित कई रोचक कलाओ का युवाओ व लोगो ने प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी।


मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व अच्छे खेल प्रदर्शन करने वाले अखाड़ो व युवाओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया|इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।इस मौके पर जय बजरंग अखाडा समिति अध्यक्ष पंकज जायसवाल , महामंत्री दीपक शाह ,रामलोचन तिवारी ,श्यामनारायण आढ़ती ,नन्दलाल अग्रहरी ,डॉ लवकुश , मनोज मिश्रा, जगदीश्वर जायसवाल ,कृष्ण कुमार अग्रहरी ,राजेन्द्र जायसवाल , राजन श्रीवास्तव ,रविन्द्र जायसवाल सुनील जायसवाल ,आलोक अग्रहरी ,सुरेंद्र सिंह ,कमल कानू , दिनेश अग्रहरि, ,सुरेन्द्र गुप्ता, दिनेश आढ़ती,सुरेन्द्र अग्रहरि,धीरेन्द्र सिंह,सोहनलाल , सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुरेश राय , सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के कुशल निर्देशन में भारी संख्या में फोर्स तैनात रही|

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here