हर्षोल्लास से मनाया गया रामनवमी का पर्व, विंढमगंज में निकला विशाल भव्य जुलूस

0

हर्षोल्लास से मनाया गया रामनवमी का पर्व, विंढमगंज में निकला विशाल भव्य जुलूस

विंढमगंज थाना क्षेत्र विंढमगंज बाजार में रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अलग-अलग क्षेत्रों से आकर्षक झाकियां निकाली गई। विंढमगंज मुख्य बाजार में रामनवमी का जुलूस भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान से शाम चार बजे निकाला गया।

भक्ति में डूबे हिंदू धर्मालंबी युवकों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए जुलूस का आगाज किया। जुलूस में हजारों की संख्या में सभी आयु वर्ग के लोग उपस्थित थे। साथ ही महिलाएं भी उपस्थित थीं। रामनवमी का भव्य जुलूस मेन रोड से निकलकर काली मंदिर होते हुए, सीता मोड तक गयी साथ ही जगह जगह अखाडा लगा कर विभिन्न रामनवमी समिति द्वारा लाठी-डंडों के साथ विभिन्न हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाए। राम नवमी सेवा समिति द्वारा लोगों के बिच भगवा गमछी का वितरण किया गया वहीं जय श्रीराम से पुरा क्षेत्र गुंज रहा था।

जगह-जगह राम भक्तों का स्वागत किया जा रहा था । बाजार में जगह-जगह लोगों ने ठंडे पानी और रघुवर केशरी के तरफ से पोहा,शरबत का इंतजाम जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत सत्कार के लिए कर रखा था।राम नवमी समिति के अध्यक्ष लवकुश चंद्रवंशी,ओपी यादव , हर्षित प्रकाश,अरविंद गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, आदि सदस्य कि अहम भूमिका रहीं वहीं जय भवानी क्लब द्वारा भी शोभा यात्रा निकाली गई थी ,अन्य क्षेत्र बुटवेढवा,मुडीसेमर,धलतीडोलवा
सलैयाडीह आदि क्षेत्रों से लोग शामिल रहे।

जूलूस निकालकर आपसी भाईचारे व सौहार्द का अच्छा शंदेश दिया।सुरक्षा में विंढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे पुलिस हजारों की भीड़ में किसी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने व संपूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से चप्पे-चप्पे में पुलिस मुस्तैद रही। शांतिपूर्वक और धूमधाम से रामनवमी का त्यौहार मनाया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here