यूपी श्रम विभाग की वेबसाइट जल्द शुरू हो साथ ही योजना आवेदन से वंचित लोगों की समय सीमा बढ़े-सावित्री देवी

0

यूपी श्रम विभाग की वेबसाइट जल्द शुरू हो साथ ही योजना आवेदन से वंचित लोगों की समय सीमा बढ़े-सावित्री देवी

– श्रम विभाग की साइट बंद होने से श्रमिकों को उठानी पड़ रही परेशानी,योजना आवेदन की समय सीमा भी बीत

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र।जनहित समाज हित की आवाज उठाने वाली महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने बताया की श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट महिनों से बंद पड़ी है। इसकी वजह से विभागीय कार्य नहीं हो पा रहे हैं। श्रमिक विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसकी वजह से श्रमिक काफी परेशान हैं। साथ ही श्रमिकों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाएं भी ठप पड़ी हैं।भवन एवं सन्निर्माण कार्य में लगे श्रमिक, जो असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं। ऐसे श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों का विभाग में पंजीकरण होना अनिवार्य होता है। ऐसे श्रमिकों को विभाग की ओर से शिशु बालिका एवं मातृत्व लाभ योजना, अक्षमता पेंशन, मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता, अंत्येष्टि सहायता, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन, आवास सहायता, पेंशन,सौर्य ऊर्जा सहायता जैसी तमाम योजनाएं हैं।

लेकिन लगभग 2 माह से श्रमिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन योजनाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसकी वजह है कि श्रम विभाग की साइट नहीं चल रही। महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को शिकायती पत्र भेज कर यह मांग किया की जल्द से जल्द श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को चालू किया जाये साथ ही योजना आवेदन में अधिकारिक वेबसाइट की समस्या की वजह से बहुत लाभार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए है व समय सीमा भी समाप्त हो गया है जिसको मद्देनज़र रखते हुए योजना आवेदन के लिए समय समाप्त होने के बाद भी 6 माह बढ़ाया जाये जिससे की छूटे लोगों को भी योजना आवेदन करके इसका लाभ मिल सके।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here