आदिवासी नेता फौजदार सिंह परस्ते के पिता का निधन, आदिवासी समाज के लोगो में शोक की लहर l

0

संवाददातारवि कुमार सिंह-(दुद्धी/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

दुद्धी सोनभद्र। आदिवासी नेता फौजदार सिंह परस्ते के पिता परमेश्वर सिंह परस्ते 85 का आज देहांत हो गया। उनके पिता का निधन बीडर गांव के बावन झरिया मैं हुआ है.वे वही के निवासी थे।

उनके निधन से आदिवासी समाज के लोगों ने गहरा दुख पहुंचा है और समाज के लिए अपूर्व क्षति हुई है। लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। 14 अप्रैल दिन रविवार को मृत शरीर का दाह संस्कार कार्यक्रम किया जाएगा.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here