अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज,अमन चैन व खुशहाली की मांगी गई दुआ

0

अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज,अमन चैन व खुशहाली की मांगी गई दुआ

रिपोर्ट – शोएब अहमद

डाला सोनभद्र-स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थित डाला जामा मस्जिद में अकीदत के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा करते हुए मुल्क में अमन,चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।


इस पाक महिने रमज़ान मे महीने भर तक रोज़ा रखने वालों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।हर तरफ खुशनुमा माहौल नजर आया तथा बच्चे,बूढ़े और नवजवान सभी के चेहरे पर पाकीज़गी की चमक दमक रही थी।डाला स्थित मस्जिद में शुक्रवार को पूरी अकीदत और एहतेराम के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के बाद पेशइमाम जुबेर आलम ने खुत्बा और तकरीर में अलविदा जुमा की अहमियत को समझाया तथा ईद को रमजान का तोहफा बताया।

रमजान की बरकतें व रहमतें हर महीनों से ज्यादा होती हैं।वैसे तो इस्लाम में हर नमाज और हर जुमे की अहमियत है,लेकिन रमजान का आखिरी जुमा खास ही होता है।अलविदा जुमा को लेकर डाला चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह मय फोर्स के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से डटे रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here