चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत प्रशासनिक भवन में अधिकारीयों के साथ गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

0
Oplus_131072

चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत प्रशासनिक भवन में अधिकारीयों के साथ गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

मिर्जापुर/जनपद में प्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी, कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र का परम्परागत् मेला दिनांकः08/09.04.2024 से प्रारम्भ हो रहा है।मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों एवं वाह्य जनपदों से भी श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते हैं।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया हैं।

बृहस्पतिवार को मण्डलायुक्त ‘डॉ मुथुकुमार स्वामी बी. पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह,जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीयों के साथ विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में गोष्ठी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।उक्त गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर सहित जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक व अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here