बॉलीवुड के लिए साल 1975 स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. इस साल धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कपूर, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान स्टारर ‘शोले’ रिलीज हुई, जो लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रही और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इसी साल आई ‘जय संतोषी मां’ दूसरी ब्लॉकबस्टर बनी.
01
यहां हम आपको ‘शोले’ और ‘जय संतोषी मां’ के अलावा 6 ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. इनमें दो फिल्में सस्पेंस और थ्रिलर वाली थीं. इन सभी को ओटीटी और यूट्यूब पर देखकर सकते हैं. कौन-सी हैं ये फिल्में आइए जानते हैं.
02
शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर, परवीन बाबी और निरुपा रॉय स्टारर ‘दीवार’ के डायलॉग्स से लेकर गाने तक सब लोगों की जुबां पर चढ़ें. फिल्म उस साल तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह उस दौर में 1.3 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने 7.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ‘दीवार’ को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. (अमेजन प्राइम)
03
मनोज कुमार और हेमा मालिनी स्टारर ‘संन्यासी’ साल 1975 की चौथी फिल्म थी जिसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की. फिल्म को सोहनलाल कंवर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का गाना ‘चल संन्यासी मंदिर’ में काफी हिट हुई था. इसे जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. (आईएमडीबी)
04
इसी साल आई धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अजीत खान स्टारर ‘प्रतिज्ञा’ भी ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी. इस एक्शन रिवेंज ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इसे दुलाल गुहा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का गाना मैं जट ‘यमला पगला दीवाना’ आज भी हिट है. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. (आईएमडीबी)
05
ऋषि कपूर, नीतू सिंह और राकेश रोशन स्टाररर ‘खेल खेल में’ भी सबसे छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसे रवि टंडन ने डायरेक्ट किया था. रवि, एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता थे, जिनका देहांत फरवरी 2022 में हुआ. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. (आईएमडीबी)
06
देव आनंद, जीनत अमान, प्राण और अजीत खान स्टारर ‘वारंट’ एक थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म की कहानी दो कैदियों की जो एक जेलर को मारना चाहता है और दूसरा उसे बचाता है. वहीं, जेलर भी एक कैदी को बचाने के लिए तहकीकात करवाता है. फिल्म में इस दौरान की ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. इस सीरीज को जी5 पर फ्री में देख सकते हैं. (आईएमडीबी)
07
‘रफू चक्कर’ भी एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थी. इसमें ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने लीड रोल निभाया था. फिल्म की कहानी दो म्यूजिशियंस की जो एक मर्डर होते हुए देख लेते हैं और मर्डर करने वाला भी उन्हें देख लेता है. फिर मर्डर करने वाला उन दोनों को तलाश कर मारने की फिराक में हैं. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. (आईएमडीबी)
अगली गैलरी