बेटी को नहीं दे पा रहीं भाई-बहन, 46 की शादीशुदा एक्ट्रेस ने उमेड़ा दर्द

0
बेटी को नहीं दे पा रहीं भाई-बहन, 46 की शादीशुदा एक्ट्रेस ने उमेड़ा दर्द

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी प्रोफेशल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने 10 साल पहले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचाई थी. कपल की एक बेटी भी है, जिनका नाम आदिरा है. हाल ही में रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि आदिरा के जन्म के बाद उन्होंने दोबारा मां बनने की कोशिश की थी, लेकिन उसका मिसकैरिज हो गया था.

रानी मुखर्जी ने Galatta India के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने दूसरे बच्चे के लिए सात साल तक कोशिश की. मेरी बेटी अब 8 साल की हो चुकी है. उसके जन्म के तुरंत बाद मैंने अपने दूसरे बच्चे के लिए प्रयास किया. मैं कोशिश करती रही और आखिरकार मैं प्रेग्नेंट भी हो गई. लेकिन मैंने बच्चे को खो दिया. जाहिर है कि यह मेरे लिए परीक्षा की घड़ी थी.’

रानी मुखर्जी के इस बात का है सबसे ज्यादा दुख
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं 46 साल की होने जा रही हूं और अब मेरी ऐसी उम्र नहीं है अब मैं दूसरा बच्चा पैदा कर सकूं. यह मेरे लिए दुखद है कि मैं अपनी बेटी को भाई या बहन नहीं दे सकती हूं. इससे मुझे सचमुच दुख होता है, लेकिन फिर मुझे लगता है कि हमारे पास जो कुछ है और जो नहीं है, उसके लिए हमें वास्तव में हमेशा आभारी रहना चाहिए.’

रानी मुखर्जी ने आगे कहा, ‘मेरे लिए आदिरा किसी चमत्कारी संतान से कम नहीं है. मैं सच में बहुत खुश हूं कि वह मेरे पास है क्योंकि मैं उन माता-पिता को भी देखती हूं, जो सिर्फ एक बच्चे के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास जो कुछ है, उसके लिए मुझे आभारी होना चाहिए. एक कहावत है कि जो आपके पास है बस उसी में संतुष्ट रहना चाहिए. इसलिए मैं इस पर काम कर रही हूं लेकिन मैं खुद से कहती रहती हूं कि मेरे लिए आदिरा काफी है.’

रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में शादी रचाई थी. 9 दिसबंर, 2015 को दोनों बेटी आदिरा के माता-पिता बने थे. शुरुआत से ही रानी और आदित्य ने अपनी बेटी को पैपराजी से दूर रखा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी पिछली बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई. इस मूवी ने दुनियाभर में 35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब फैंस बेसब्री से रानी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Aditya Chopra, Bollywood news, Entertainment news., Rani mukerji

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here