ऋतिक रोशन की फिल्म का खूंखार विलेन, घमंड ने तबाह कर दिया करियर

0
ऋतिक रोशन की फिल्म का खूंखार विलेन, घमंड ने तबाह कर दिया करियर

नई दिल्ली. मशहूर एक्टर रोहित रॉय ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘स्वाभिमान’ शो से एक्टिंग में डेब्यू किया था जो कि हिट साबित हुआ. वह रातोंरात स्टार बन गए थे. उस वक्त रोहित रॉय अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाए, जिसकी वजह से उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में कई गलत फैसले लिए और फिर उनका डाउनफॉल शुरू हो गया. उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, लेकिन वो सक्सेस नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

रोहित रॉय ने हाल ही में एक इंटव्यू के दौरान एंटरटेनमेट इंडस्ट्री में अपने डाउनफॉल के लिए अपने अहंकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने खुद स्वीकार किया कि ‘स्वाभिमान’ की सफलता उनके सिर चढ़ गई थी.

‘मैं बहुत घमंडी हुआ करता था’
मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में रोहित रॉय ने कहा, ‘मैं बहुत अहंकारी हुआ करता था. मैं मुंबई से नहीं हूं, मैं अहमदाबाद से हूं, जो एक छोटा शहर था. मैंने वहां से अपनी पढ़ाई की है. मैं एक अच्छा स्टूडेंट था. मैं एक्टिंग में आया तो स्वाभिमान शो बहुत बड़ा हिट हुआ था. मुझे रातोंरात सक्सेस मिल गई थी. अगर मैं मेहनत करके वहां तक पहुंचा होता, तो मैं जरूर इसकी रिस्पेक्ट करता है, लेकिन ऐसा कुछ मैंने किया नहीं था.’

‘सफलता मेरे सिर चढ़ गई थी’
रोहित रॉय ने कहा, ‘वैसे शो की सफलता में मेरी कोई भूमिका नहीं थी. मैं बस चल गया, शो बस चल गया. यह कुछ ऐसा है जो मुझे संयोग से मिल गया. मैं एक ट्रेंड एक्टर नहीं था. इसकी सफलता मेरे सिर पर चढ़ गई. मुझे लगने लगा कि मैं जिस चीज को भी छूऊंगा वह सोना बन जाएगी. मुझमें घमंड आ गया. अगर कोई मेरी तरह तेज नहीं सोच रहा है तो मैं बेसब्र हो जाता था. उस वक्त लोग मुझे एक स्टार के रूप में देख रहे थे और किसी स्टार का इस तरह का बिहेव करना सही नहीं माना जाता था. मैं इसे बेहतर तरीके से संभाल सकता था, लेकिन मैं जवान और ढीट था.’

‘पत्नी बोलीं कि तुम्हें नहीं आती है एक्टिंग’
एक्टर ने खुलासा किया कि उस वक्त दोस्त भी उनकी सक्सेस को एंजॉय कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एक बार पत्नी मानसी जोशी ने उनकी खूब आलोचना की थी और कहा था कि तुम्हें कोई एक्टिंग नहीं आती है. रोहित रॉय ने कहा, ‘एक बार पत्नी ने मुझे एक्टिंग को लेकर बोला कि तुम्हें एक्टिंग करनी नहीं आती तुम कोशिश ही नहीं कर रहे हो. सिर्फ अमिताभ बच्च्चन को कॉपी करते रहते हो. मैंने कहा कि तुम्हें एक्टिंग नहीं आती है. पूरा देश मेरी सक्सेस का जश्न मना रहा है. अगर मैंने उस दिन मानसी की बात सुन ली होती, तो एक्टिंग सीखने की मेरी जर्नी थोड़ी तेज हो जाती.’

‘काबिल’ में खलनायक बन छा गए थे रोहित रॉय
बताते चलें कि रोहित रॉय ने साल 2017 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ में विलेन का रोल निभाया था. उन्होंने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था. ‘काबिल’ में रोहित के बाई रोनित रॉय भी खलनायक के रोल में दिखे थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. रोहित रॉय पिछली बार बंगाली फिल्म ‘चेंगिज’ में दिखे थे, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Tv show

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here