सागोबांध पांगन नदी तट शिवमन्दिर पर गायत्री परिवारजनों द्वारा भूमि पूजन व बाजार में 24 कुण्डीय यज्ञ के लिए किया जनजागरण

0

सागोबांध पांगन नदी तट शिवमन्दिर पर गायत्री परिवारजनों द्वारा भूमि पूजन व बाजार में 24 कुण्डीय यज्ञ के लिए किया जनजागरण – –

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 7 अप्रैल से 10 अप्रैल को होगा 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ — —

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी  सोनभद्र — – दुद्धी सोनभद्र तहसील के सागोबांध ग्राम पंचायत अन्तर्गत पांगन नदी तट स्थित शिवमन्दिर परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार जनों द्वारा भूमि पूजन वैदिक गायत्री विधि से सम्पन्न कराया गया | व्यास पीठ पर जिला समन्वय गायत्री परिवार राजकुमार तरुण व उपजिलासमन्यवक अरविन्द सिंह, जिला ट्रस्ट्री शिवशंकर कुशवाहा व तहसील प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा भूमि पूजन गायत्री विधि से संपादित कराया गया | धूप, दीप, नैवेद्य के सानिध्य में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र के यज्ञ आहुति के बीच भूमि पूजन में प्रयुक्त होने वाले औजारों की पूजा के बीच मंगलाचरण से लेकर पृथ्वी का पूजन व पवित्रीकरण, माँ गायत्री की संगीतमयी आरती के बीच 21वीं सदीं उज्जवल भविष्य, हम बदलेंगे युग बदलेगा, विचार क्रांति अभियान व 7 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 को 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के सफलता की समस्त कामनाओं के बीच पूजन संपन्न कराया गया | तदुपरांत सागोबांध बाजार में गायत्री माता की जोरदार नारे के बीच जनसंपर्क कर पवित्र यज्ञ में सपरिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आहृवाहन किया गया | इस मौके पर जिला ट्रस्ट्री डॉ हर्षवर्धन प्रजापति, ब्लॉक प्रभारी दुद्धी पन्नालाल कुशवाहा,प्रज्ञामंडल संचालक नगवा शिव कुमार, प्रज्ञामंडल विंढमगंज से हुलास यादव, रामदास कुशवाहा,महेश प्रसाद, प्रज्ञामंडल दुद्धी से शिवशंकर जायसवाल सागोबांध प्रधानपति गोपाल प्रसाद गुप्ता, प्रज्ञामंडल सागोबांध डॉक्टर रामनाथ प्रजापति, रामनाथ यादव, जगदीश्वर प्रजापति, बंशीलाल गुप्ता, लल्लन प्रसाद गुप्ता,अजीत गुप्ता, इंद्रमणि देवी, राजकुमारी देवी, अजीत गुप्ता सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here