एन.एस.एस शिविर मे योग,सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण एवं नशा मुक्त भारत पर जागरूकता रैली एवं बौद्धिक गोष्ठी का हुआ शानदार आयोजन

0

एन.एस.एस शिविर मे योग,सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण एवं नशा मुक्त भारत पर जागरूकता रैली एवं बौद्धिक गोष्ठी का हुआ शानदार आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।विशेष शिविर के अंतर्गत आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाईयों द्वारा योग एवं नशा मुक्त भारत अभियान विषय पर जन जागरूकता चलाया गया। प्रातः समय योगाचार्य श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव, योग शिक्षिका श्रीमती ममता श्रीवास्तवा एवं खुशी के द्वारा शिविरार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। ताईकांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी वर्षा सिंह ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाएं। तदुपरांत शिविरार्थी पंक्तिबद्ध होकर नशा मुक्त भारत अभियान रैली नारा लगाते हुए खैरटियां गांव पहुंचे वहां पर मद्यपान निषेध एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये।

 

शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार सैनी,डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. महीप कुमार ने रैली का संचालन किया। शिविरार्थियों ने ग्रामीण जनो के बीच नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता किया। बौधिक गोष्ठी में श्री सुनील सिंह,संगठन आयुक्त स्काउट जिला सोनभद्र ने नशा मुक्ति पर चर्चा की। श्री नवनीत सिंह,प्रबंधक,आत्माराम आईटीआई ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा करते हुए,नशा से होने वाले नुकसान पर व्याख्यान दिया। सुश्री शिवानी श्रीनेत्र ने संतुलित आहार के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने पर विस्तार से बताया। शाम को बुद्धि परीक्षण पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।इस अवसर पर डॉ. आलोक यादव,श्री अभिषेक,धर्मेंद्र,अरुण, कुन्दन एवं मनीष के साथ साथ चारो यूनिट के शिविरार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here