विशेष शिविर के दूसरे दिन किया गया खैरटियां ग्राम सर्वेक्षण
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 16 मार्च 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के राष्ट्रीय सेवा योजना की चारो इकाईयों का विशेष शिविर के द्वितीय दिवस प्रातः 8 बजे से शिविरार्थी योग से दिन की शुरूआत किये। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी,डॉ. विकास कुमार,डॉ.विभा पांडेय एवं डॉ. महीप कुमार के द्वारा किया गया। शिविरार्थी पंक्तिबद्ध हो कर हांथ में एन एस एस का बैनर लिए खैरटियां ग्राम सभा के तरफ रवाना हुए।वहां शिविरार्थियों ने अलग अलग ग्रुप में जा कर ग्राम सर्वेक्षण के कार्य किया।परियोजना कार्य के उपरांत बौधिक गोष्ठी में राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ.महेन्द्र प्रकाश ने लोकतांत्रिक चुनावी प्रणाली के कार्यविधि के बारे में बताया।
अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ.अमूल्य सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मतदाता जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण,नशा मुक्ति इत्यादि के बारे में शिविरार्थीयों से चर्चा की। शिविर कार्यक्रम में समय सारिणी से कार्यो को कराया गया।इस अवसर पर प्राध्यापक गन श्री उपेंद्र कुमार,कर्मचारीगण धर्मेंद्र,सरफुद्दीन,मनीष के साथ साथ 200 शिविरार्थी उपस्थित रहे।