राजकीय पी.जी.कालेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

0

राजकीय पी.जी.कालेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

– स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी रुप से सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में प्रवेश लिए बीएस-सी तृतीय वर्ष 2023 एवं बीए,बीकॉम,बीएस-सी तृतीय व पंचम सेमेस्टर सत्र 2023-24 के कुल 2096 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजीव सिंह गोंड एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ प्रमोद कुमार द्वारा माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,तत्पश्चात मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गोंड ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बना रही है।सरकार द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना में छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।वही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने कहा की स्मार्टफोन निश्चित रुप से उन्हे तकनिकी रुप से सशक्त बनाने के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार के देख रेख में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ संतोष कुमार सैनी ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो डॉ राधाकांत पाण्डेय,डॉ महेन्द्र प्रकाश,डॉ विकास कुमार,डॉ अमूल्य कुमार सिंह,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ राजेश प्रसाद,डॉ महीप कुमार,डॉ वैशाली शुक्ला,डॉ सचिन कुमार,डॉ अलोक यादव,डॉ संघ मित्रा,डॉ अंजलि मिश्रा,डॉ तुहार मुखर्जी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुखनंदन चौरसिया, महाविद्यालय कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार केशरी,धर्मेंद्र कुमार,सैफुद्दीन,कुंदन साहित तमाम छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here