’11 महीने तक नहीं मिला काम’, ब्लॉकबस्टर फिल्म के विलेन का छलका दर्द

0
’11 महीने तक नहीं मिला काम’, ब्लॉकबस्टर फिल्म के विलेन का छलका दर्द

नई दिल्ली. शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में विलेन थे निकितिन धीर, जिन्होंने थंगाबली का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म की सक्सेस के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद निकितिन धीर को लगभग 1 साल तक एक भी ऑफर नहीं मिला था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान निकितिन धीर ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए कहा, ‘मैंने सोचा था कि चेन्नई एक्सप्रेस के बाद मेरी लाइफ बदल जाएगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान हम लोग बहुत एक्साइटेड थे. हमें पता था कि ये फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी. मुझे पूरा यकीन था कि रिलीज के बाद ये फिल्म शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के करियर की बड़ी फिल्म साबित होगी और बाकी फिल्मों को पछाड़ देगी.’

11 महीने तक नहीं मिला था काम
निकितिन धीर ने आगे कहा, ‘लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया और मुझे लगा कि चलो, इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद अब मैं यहां पहुंच गया हूं, लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे कि चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के 11 महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं इंतजार करता रहा, लेकिन मुझे कोई ऑफर ही नहीं मिला. मैंने सोचा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं तो कम से कम साउथ से तो काम मिलेगा, लेकिन वहां से भी कोई काम नहीं मिला.’

मुझे कम डरावना दिखने के लिए कहा गया
एक्टर ने बताया कि किस तरह उन्हें कास्ट नहीं करने के लिए बहाने मारे जाते थे. अलग-अलग कारण बताए जाते थे. उन्होंने कहा, ‘उस दौरान सबने मुझे अलग-अलग कहानियां बताईं. क्या-क्या नहीं बोला मुझे. किसी ने कहा कि मैं बहुत लंबा हूं. किसी ने बोला कि मैं बहुत गोरा हूं. यहां तक ​​कि मुझे कम डरावना दिखने के लिए भी कहा गया. जब मुझे इस तरह के कारण बताए जाते थे तो हंसकर कहा था-ओके सर.’

खतरों के खिलाड़ी शो में किया काम?
निकितिन धीर ने बताया कि उन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के थंगाबली की इमेज से बाहर निकलने के लिए रियलिटी शो करने का फैसला किया था और इसके बाद उनके लिए चीजें बदलनी शुरू हो गईं. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ इसलिए किया ताकि लोग जान पाए कि वह असल जिंदगी में कैसे हैं.

निकितिन धीर की फिल्में
निकितिन धीर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं, जिन्होंने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाया था. निकितिन धीर अपने अब तक के करियर में ‘दबंग 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘रेडी’, ‘सूर्यवंशी’, ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’, ‘शेरशाह’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. पिछली बार वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखे थे.

Tags: Bollywood news, Deepika padukone, Entertainment news., Shah rukh khan

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here