राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनाँक 19 फरवरी 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयो के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उत्तर प्रदेश के अंतर्गत लधु फ़िल्म एवं लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने किया। संस्कृत के प्रोफेसर राधाकान्त पांडेय ने मतदाता जागरूकता एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर चर्चा की। वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ विकास कुमार ने बताया कि ग्लोबल इंवेर्स्टर समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास एवं रोजगार की सम्भावनायें बढ़ेंगी।
इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी ने मतदाता जागरूकता हेतु आवश्यक कार्यो की चर्चा की। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ विभा पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के मैथ के प्राध्यापक डॉ सचिन कुमार के साथ साथ कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।