राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र का दो दिवसीय बाल शिविर संपन्न
– बाल शिविर में 184 बच्चों ने किया प्रतिभाग
– राबर्ट्सगंज नगर स्थित संत कीनाराम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ आयोजन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोनभद्र जिले द्वारा 17 से 18 फरवरी को दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन संत कीनाराम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबेडकर नगर सोनभद्र नगर में किया गया। इसमें पूरे जिले से छठी, सातवीं,आठवीं,नौवीं के छात्रों ने दो दिन बिताए। बाल शिविर में कुल 184 बच्चे शामिल हुए। बाल शिविर के उद्घाटन सत्र में जिला कार्यवाह बृजेश ने प्रभु श्री राम जी के बाल्यकाल के जीवन घटनाक्रम का का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया व बच्चों को वर्ग के नियम अनुसार दिनचर्या का पालन करने व अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा। बाल शिविर में बच्चों को कई प्रकार के शारीरिक व्यायाम,योग,प्राणायाम,खेल और अनुशासन के विषय में विस्तार से बताया गया। बाल शिविर में प्रात: और सायं संघ स्थान पर शारीरिक रूप से दक्षता तथा दिन में अन्य सत्रों में अपना बौद्धिक क्षमता का विकास करने में वे अग्रसर हुए।
दो दिवसीय बाल शिविर का समापन रविवार को संपन्न हुआ।बाल शिविर के समापन के बाद सभी बाल स्वयंसेवक अपने-अपने गाव में शाखा लगाने व राष्ट्र व समाज की सुरक्षा का संकल्प लेकर शिविर से अपने घर को चल पड़े। इस जिला बाल शिविर में जिले के सभी खंडों व नगरों के बाल स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।शिविर में में मुख्य शिक्षक के रूप में नगर विद्यार्थी कार्यवाह आशुतोष,वर्ग पालक जिला बाल प्रमुख राजेंद्र तथा वर्ग के व्यवस्था प्रमुख जिला व्यवस्था प्रमुख कीर्तन थे। बच्चों का शारीरिक विषय जिला शारीरिक प्रमुख राकेश ने लिया।जिला प्रचारक देवदत्त बाल शिविर में पूरे समय उपस्थित रहे। जिला प्रचारक देवदत्त ने बाल शिविर के समापन सत्र में बताया कि इस शिविर का आयोजन बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए किया गया। अपनी संस्कृति व राष्ट्र के प्रति भाव जागृत कर छात्रों को सफल जीवन जी कर एक सार्थक जीवन जीने की कला सिखाने हेतु यह शिविर है, आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन हुआ करेगा। समापन समारोह को देखने के लिए आस-पास के कई क्षेत्रों से आम लोग भी आए थे। इस अवसर पर सोनभद्र नगर संघ चालक सुरेश केसरी,नगर प्रचारक घोरावल आयुष,चुर्क नगर प्रचारक नंदलाल,सह विभाग शारीरिक प्रमुख पंकज पांडेय,सह जिला कार्यवाह राम लगन, नगर कार्यवाह महेश शुक्ला,सह नगर कार्यवाह बृजानंद, जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह,जिला बौद्धिक प्रमुख दिनेश,महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख रंजीत,खंड कार्यवाह घोरावल विपिन, खंड कार्यवाह नगवा रवि,खंड कार्यवाह चतरा लालू, जे0बी0सिंह,अखिलेश,ज्ञानदीप,केतन,रवि, अनमोल सोनी,कृष्ण प्रताप,आशीष शुक्ला, सत्यम,चंदन,अनिल मिश्रा आदि ने भूमिका निभाई तथा सोनभद्र जिले के कई वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित थे।