नई दिल्ली. भारत ने राजकोट टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. यूं तो जीत के बाद कोई भी टीम अपनी प्लेइंग 11 में जल्दी बदलाव नहीं करती है. लेकिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऐसा करने की पूरी संभावना है. भारत चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव कर सकता है.
मेजबान भारत ने इंग्लैंड (India vs England) को राजकोट टेस्ट में 434 रन के विशाल अंतर से हराया. इस मैच में भारत की ओर से 2 खिलाड़ियों सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए और ऐसा करने वाले भारत के चौथे बैटर बने. विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 46 रन बनाए. दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई. इसके अलावा एक कैच और एक स्टंपिंग किया.
आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट टीम में सूर्या को नहीं मिली जगह, धोनी कप्तान, देखें Best IPL Squad
23 फरवरी से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) की बात करें इसमें केएल राहुल के खेलने की पूरी संभावना है. अगर केएल राहुल (KL Rahul) फिट हैं तो उनकी प्लेइंग 11 में वापसी तय है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को राजकोट में खेलने वाली प्लेइंग इलेवन में से कम से कम एक बैटर को बाहर करना पड़ेगा.
सरफराज खान ने राजकोट में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. ऐसे में अगर केएल के लिए किसी बैटर को बाहर किया जाता है तो वह नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का हो सकता है. रजत पाटीदार ने विशाखापट्टनम के बाद राजकोट टेस्ट में भी मौके का फायदा नहीं उठाया. उन्हें अब तक 2 टेस्ट की 4 पारियों में मौका मिला है, जिनमें वे सिर्फ 46 रन बना पाए. राजकोट में उन्होंने दोनों ही पारियों में खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए. उन्हें इसका खामियाजा प्लेइंग इलेवन से बाहर होकर भुगतना पड़ सकता है.
भारत प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव गेंदबाजी लाइनअप में कर सकता है. सीरीज में बढ़त बना चुकी भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में अपने सबसे लाडले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah rest) को रेस्ट दे सकती है. उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.
.
Tags: India Vs England, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 06:27 IST