नई दिल्ली: दुनिया के मशहूर अरबपति और सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) आतंकियों को प्रीमियम और पेड सर्विस प्रदान कर रही है. टीटीपी यानी टेक ट्रांसपेरेंसी प्रोजेक्ट की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एक्स उन दो आतंकियों के अकाउंट को प्रीमियम और पेड सर्विस दे रहा, जिसके संगठन को अमेरिका ने आतंकवादी समूह घोषित कर रखा है. रिपोर्ट की मानें तो एक्स अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी समूह के दो नेताओं के अलावा, सरकार द्वारा प्रतिबंधित कई अन्य संगठनों के अकाउंट्स को भी प्रीमियम और पेड सेवाएं प्रदान कर रहा है.
रिपोर्ट में अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित संगठनों के एक दर्जन से अधिक एक्स अकाउंट्स की पहचान की गई, जिन पर ब्लू टिक था. बता दें कि अब एक्स पर ब्लू टिक के लिए प्रीमियम सदस्यता की खरीद की जरूरत होती है. एक्स प्रीमियम ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है, जिसमें लंबे टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट करने की क्षमता के साथ-साथ अधिक विजुअल भी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वेरीफाइड अकाउंट्स उन व्यक्तियों और समूहों के हैं, जिन्हें अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. इस समूह में हिजबुल्लाह के दो आतंकी, यमन में हूती से जुड़े अकाउंट और ईरान और रूस के सरकारी मीडिया अकाउंट शामिल हैं. इन खातों में से 18 को पिछले साल अप्रैल में एक्स द्वारा सत्यापन के लिए शुल्क लेना शुरू करने के बाद वेरीफाइड किया गया था.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह तथ्य कि एक्स को यूजरों को प्रीमियम सेवा के लिए मासिक या वार्षिक शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है, यह बताता है कि एक्स इन अकाउंट्स के साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल है, जो अमेरिकी प्रतिबंधों का संभावित उल्लंघन है.’ जब टीटीपी शोधकर्ताओं ने अकाउंट्स के बारे में पूछा तो एक एक्स प्रतिनिधि ने कहा कि वह इस पर गौर करेगा, लेकिन कोई टिप्पणी नहीं दी.
NEW: X is providing premium services to the leaders of a U.S.-designated terrorist group and other sanctioned entities, according to new research from TTP.
The arrangement may be a violation of sanctions law. pic.twitter.com/77gmaAPCgu
— Tech Transparency Project (@TTP_updates) February 14, 2024
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद एक्स ने रिपोर्ट में उल्लिखित सभी ब्लू टिक हटा दिए और ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया हरकत अल-नुजाबा के एक अकाउंट को निलंबित कर दिया. ब्लू टिक गंवाने वालों में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और यमन में हूती विद्रोहियों से संबंधित अकाउंट भी शामिल हैं. हालांकि, एक्स ने कंपनी के सेफ्टी अकाउंट से एक बयान साझा किया, जिसमें कहा गया कि टीमों ने टीटीपी रिपोर्ट की समीक्षा की है और अगर आवश्यक हुआ तो कार्रवाई करेंगे.’
कंपनी के मुताबिक, ‘तकनीकी पारदर्शिता रिपोर्ट में सूचीबद्ध कई अकाउंट को सीधे मंजूरी सूची में नामित नहीं किया गया है, जबकि कुछ अन्य में कोई भी सेवा प्राप्त किए बिना विजिबल चेकमार्क हो सकते हैं जो प्रतिबंधों के अधीन होंगे.’ एक्स पर नीले ब्लू टिक दर्शाते हैं कि किसी खाते ने प्रीमियम या प्रीमियम+ सेवा स्तर के लिए भुगतान किया है. प्रीमियम स्तर की लागत आठ डॉलर प्रति माह या 84 डॉलर प्रति वर्ष है, जबकि प्रीमियम+ की लागत 16 डॉलर प्रति माह या 168 डॉलर वार्षिक है. गोल्डन टिक दर्शाते हैं कि एक खाते ने एक्स को “सत्यापित संगठन” बनने के लिए भुगतान किया है.
.
Tags: Elon Musk, Twitter, US News
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 08:32 IST