Jharkhand Sarkari Job 10th Pass | 10वीं पास युवाओं के लिए Good News, 1749 पदों पर सीधी भर्ती

0
Jharkhand Sarkari Job 10th Pass | 10वीं पास युवाओं के लिए Good News, 1749 पदों पर सीधी भर्ती

 

Jharkhand Sarkari Job 10th Pass: एतद द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि जिला नियोजनालय सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, कोडरमा कार्यालय के द्वारा दिनांक 18 फरवरी, 2024 को जे०जे० कॉलेज परिसर, झुमरी तिलेया कोडरमा में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला- 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे निम्नलिखित प्रतिष्ठानों ने अपनी उपस्थिति की सहमति जताई है। इस रोजगार मेला में कुल 1749 पदों पर बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट बहाली लिया जाएगा। यदि आप झारखण्ड के किसी भी जिले के निवासी है तो आप इस भर्ती में शामिल होकर 25 हजार तक की नौकरी पा सकते है।

Jharkhand Rojgar Mela 2024: Short Overview

Vacancy Jharkhand Sarkari Job 10th Pass
Authority Department of Labour, Employment, Training & Skill Development
Total Post 1749
Rojgar Mela Date 18.02.2024
Rojgar Mela Location Koderma (Jharkhand)
Eligibility Male/Female
Qualifiction 10th Pass.
Age Limit 18-40 Years
Salary Rs. 25000/-
Joining Process Walk in Interview
Registration Process Online
Official Website https://rojgar.jharkhand.gov.in/
Jharkhand Sarkari Job 10th Pass | 10वीं पास युवाओं के लिए Good News, 1749 पदों पर सीधी भर्ती
Jharkhand Sarkari Job 10th Pass

Read Also>>

Age Limit

इस रोजगार मेला भर्ती में शामिल होने के लिए इक्छुक अभियर्थिओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित है।

Qualification Details

इस भर्ती में झारखण्ड के सभी जिले के उम्मीदवार शामिल हो सकते है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उमीदवार को 8th, 9th, 10th, 12th, Graduation, ITI, Diploma इत्यादि कर चुके सभी अभियार्थी इस भर्ती में भाग ले सकते है।

Jharkhand Sarkari Job 10th Pass Vacancy Details

Jharkhand Sarkari Job 2024

How to Registration

  1. रोजगार मेला भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक को झारखंड नियोजनालय में निबंधित होना आवशयक है।
  2. नियोजनालय में निबंधन करने के लिए दिए गए Registration Link में क्लिक करके Register कर लें।
  3. जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उनको पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है
  4. आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत ) के साथ रोजगार मेला में भाग लेना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here