नई दिल्ली. शादी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम कई सितारों के साथ जुड़ चुका है. शाहिद कपूर के साथ भी उनके अफेयर की चर्चा रही है. कई साल पहले खबरें आईं कि जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम प्रियंका चोपड़ा के घर पर रेड के लिए पहुंची तो दरवाजा शाहिद कपूर ने खोला था. वह पहले से ही उनके घर पर मौजूद थे. इस मामले में एक बार प्रियंका चोपड़ा ने खुलकर बात की थी और बताया था कि शाहिद उनके घर पर नहीं थे बल्कि इनकम टैक्स की टीम के पहुंचने के बाद उन्होंने शाहिद कपूर को कॉल करके बुलाया था.
साल 2011 में प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म ‘7 खून माफ’ का प्रमोशन कर रही थीं. उस दौरान उन्होंने आप की अदालत शो में शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि उस दिन गेट उनकी मेड ने खोला था. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस न्यूजपेपर ने इसके बारे में लिखा था वो रेड वालों के साथ मेरे घर आए होंगे तभी उन्होंने देखा होगा कि किसने दरवाजा खोला है. हम हंस रहे हैं और मजाक कर रहे हैं इस बारे में, लेकिन वास्तव में ये बहुत चीप बात है. मुझे लगता है कि जो भी लड़कियां यहां पर बैठी होंगी, वो समझ पाएंगी कि मैं कैसा फील कर रही हूं और ये गलत है.’
‘मैंने शाहिद कपूर को कॉल करके बुलाया था’
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘अगर आपके पास कोई प्रूफ नहीं है और ना तो ऐसा कभी हुआ. आप किसी बेबुनियाद अफवाह पर एक लड़की बारे में ऐसा लिख रहे हैं, जो अपने पैरेंट्स के साथ घर पर रहती है और मैं भी किसी की बेटी हूं. किसी की बहन हूं. ये बात बिल्कुल गलत है जिस तरह से चीप न्यूज पेश की गई. जी हां वो (शाहिद कपूर) वहां पर था. वो मेरा नेबर है, जो 3 मिनट की दूरी रहता है. उस वक्त मुझे समझ नहीं आया कि किसे कॉल करूं. जिसको भी कॉल करती तो वो 20-25 लगाता. मैंने शाहिद को कॉल किया था तब वह मेरे घर आए थे और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन्हें वहां पर मौजूद रहने दिया. इस बात को ना तो मैंने कभी नकारा है और ना कभी झुठलाया है. अभी तो हम हंस रहे हैं इस बात पर लेकिन मेरी भी इज्जत है और मैं भी लड़की हूं.’
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने ‘कमीने’ और ‘तेरी मेरी कहानी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इस बीच दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उड़ी थीं. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी, जिसका कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी हिस्सा हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के पास ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ फिल्म भी है.
.
Tags: Priyanka Chopra, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 10:10 IST