Jharkhand 10th Pass Job 2024 Apply Online

0
Jharkhand 10th Pass Job 2024 Apply Online

Jharkhand 10th Pass Job 2024: अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखण्ड, सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय चतरा द्वारा दिनांक 17.02.2024 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिमरिया चतरा में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निम्न नियोजकों ने अपनी रिक्तियों के विरुद्ध योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु भाग लेने की सहमति प्रदान की है।। इस रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन करके बिना परीक्षा के इंटरव्यू के माध्यम से रिक्त पदों पर सीधी भर्ती किया जायेगा।

Jharkhand 10th Pass Job Information 2024: Short Overview

Vacancy Jharkhand 10th Pass Job 2024
Authority Department of Labour Employment Training & Skill Development
Job Type Jharkhand Jobs
Rojgar Mela Date 17.02.2024
Rojgar Mela Camp Chatra, Jharkhand
Qulification 10th, 12th, Graduate, ITI Diploma Etc.
Age Limit 18-40 Years
Salary Rs. 10000-25000/-
Joining Process Walk in Interview
Registration Process Online/Offline
Registration Fee No Fee
Official Website https://rojgar.jharkhand.gov.in/
Jharkhand 10th Pass Job 2024 Apply Online
Jharkhand 10th Pass Job 2024

Read Also>>

Required Documents

  • Aadhar Card
  • Bio Data
  • 10th/12th/Graduate Mark Sheet
  • All Educational Certificate
  • Residential Certificate
  • Caste Certificate
  • Experience Certificate (if Available)
  • 2 Passport Size Photo

Jharkhand Rojgar Mela 2024 Details

  • दिनांक:- 17.02.2024
  • स्थान:- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिमरिया, चतरा।
  • समय:- 10:00 बजे से 04:00 बजे तक।

Jharkhand 10th Pass Job 2024 Vacancy Details

Chtara Rojgar Mela Job

How to Registration For Jharkhand Rojgar Mela Bharti 2024

  1. आवेदक को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है।
  2. अभियार्थी Online/Offline के माध्यम से निबंधन कर सकते है।
  3. उम्मीदवार जो पूर्व से निर्वाचित नहीं है अपने निकटतम नियोजनालय में Offline अथवा www.rojgar.jharkhand.gov.in के होम पेज के New Jobseeker में जाकर ऑनलाइन निबंधन कर सकते है।
  4. कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
  5. जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन करवाने की आवश्यकता नहीं है।

Important Links

FAQ (Most Asked Questions)

Chatra Rojgar Mela Bharti Camp Date 2024 ?

क्या 10वीं पास अभियार्थी रोजगार मेला के लिए अप्लाई कर सकते है ?

हाँ 10वीं पास अभियार्थी रोजगार मेला के लिए आवेदन दे सकते है।

क्या रोजगार मेला भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क देना होगा ?

नहीं कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।