रिटायरमेंट का किया ऐलान, PM के कहने पर की वापसी, अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से गायब नाम

0
रिटायरमेंट का किया ऐलान, PM के कहने पर की वापसी, अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से गायब नाम

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में शाकिब अल हसन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है. हैरान करने वाली बात ये रही कि संन्यास से वापसी करने वाले क्रिकेटर को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली. जी हां, हम बात कर रहे तमीम इकबाल (Tamin Iqbal) के बारे में. तमीम इकबाल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं रखा गया है.

तमीम विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की घरेलू और विदेशी सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे. वह 2024 बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेलते दिखाई दिए थे. बांग्लादेश के ओपनर बैटर तमीम इकबाल ने कुछ महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. लेकिन देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर उन्होंने दोबारा वापसी की और बांग्लादेश के लिए खेला.

वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका
तमीम इकबाल ने वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट बोर्ड से कहा था कि वह चोट के कारण बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में 5 से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे. बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा था अगर बीसीबी तमीम इकबाल की यह बात मान लेती है तो वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. इस विवाद ने बीसीबी के सामने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. जिसके बाद तमीम को विश्व कप में मौका नहीं दिया गया था.

Ind vs Eng: राजकोट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, अब तक कितने टेस्ट जीते? जानें आंकड़े

2024 के लिए बांग्लादेश की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट:

सभी फॉर्मेट के लिए: लिटन दास, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शोरफुल इस्लाम
टेस्ट और वनडे: मुश्फिकुर रहीम
वनडे और टी20: तस्कीन अहमद, तौहीद हृदयोय, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद
सिर्फ टेस्ट: मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, जाकिर हसन, महमूदुल हसन जॉय, खालिद अहमद, नईम हसन
सिर्फ वनडे: महमुदुल्लाह, तंजीम हसन
सिर्फ टी20 इंटरनेशनल: नसुम अहमद, महेदी हसन, नुरुल हसन

Tags: Bangladesh cricket board, Tamim Iqbal