सोनांचल सेवा मंच के मेडिकल कैंप में 131 मरीजों को दी गई मुफ्त दवा

0

सोनांचल सेवा मंच के मेडिकल कैंप में 131 मरीजों को दी गई मुफ्त दवा

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच की ओर से आज दिनांक 11 फरवरी,दिन रविवार को कमजोर एवं जरूरतमंदों के लिए एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 131मरीजो का इलाज डॉक्टर विवेक कुमार( एम०@ डी )इलेक्ट्रो होम्योपैथी एवं डॉo अजय पाल,डा०आशु संतोष,डा०आशीष पाल की टीम द्वारा फिजियोथैरेपी एवं एक्यूप्रेशर के माध्यम से किया गया। सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गई,उनको आगे के इलाज का परामर्श दिया गया साथ ही साथ जिन मरीजों की क्रिटिकल पोजीशन समझ में आई उन्हें आगे किस तरह से किस जगह से ,दवा की और इलाज की मदद मिलेगी इसका उन्हें परामर्श दिया गया।इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में शिशु शिक्षा निकेतन के प्रबंधक आलोक भाटिया जी एवं पूर्व प्रधानाचार्य ओबरा इंटर कॉलेज श्री विजय कुमार जी के साथअन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सोनांचल सेवा मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव एवं अध्यक्ष सुशील कुमार कुशवाहा ने कहा की शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं जागरूकता के अपने मिशन पर सोनांचल सेवा मंच लगातार प्रयास करता रहता है।

आम जन मानस तक स्वास्थ्य पहुंचाने के लिए बीच-बीच में ऐसे मेडिकल कैंप के आयोजन के जरिए कमजोर से कमजोर एवं जरूरतमंद की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता रहता है और सोनांचल सेवा मंच इस कार्य को लगातार गति प्रदान करता रहता है। उपस्थित अतिथियों ने सोनांचल सेवा मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों का भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह संस्था हमेशा कमजोर वर्ग के साथ खड़ी रहती है। दवाई एवं इलाज प्राप्त कर रहे मरीजों के चेहरे पर आत्मीय संतुष्टि के भाव देखे गए।कार्यक्रम में मंच के महासचिव अनूप कुमार सेठ,सचिव विजय विश्वकर्मा, ऑडिटर डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा,महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा,पुष्पा दुबे, सरिता सिंह,सुषमा कुशवाहा,वीरेंद्र यादव,अनिल कुमार सिंह,बिपिन कश्यप,पवन यादव,योग गुरु अजय पाठक,रवीश कुमार,लव कुश अग्रहरि,दुर्गा प्रसाद,अखिलेश्वर पंडित,संत विजय जी,रामवृक्ष यादव छोटू यादव,प्रेम शंकर वर्मा,सज्जाद अली,अनिल जायसवाल,विभाष घटक,पी.एस.वर्मा,राकेश यादव,एडवोकेट तनवीर आलम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।अंत में पूरी डॉक्टर की टीम को सोनांचल मंच की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here