Sports सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने विदेश में गाड़े झंडे, लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन By Vikash Raghuwanshi - February 11, 2024 0 TwitterFacebookTelegramWhatsAppKoo SA20: सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन ने फाइनल में डरबन सुपर जॉयंट्स को हराकर लगातार दूसरी बार SA20 लीग खिताब अपने नाम किया. 29 साल के कप्तान एडेन मार्करम की कप्तानी में कोई जवाब नहीं है. उनकी कप्तानी में पिछली बार भी टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था.