Kidney Health: किडनी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. इसलिए इसका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. लेकिन, क्या आप कभी ऐसा कर पाते हैं? दरअसल, आजकल वस्यस्कों के साथ-साथ युवा भी किडनी की समस्या के शिकार हैं. इस समस्या की खास वजह उनकी अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजों का गलत तरह से सेवन किडनी की समस्या को और बढ़ा सकती हैं. जी हां, ऐसा करने से किडनी फेल होने का खतरा बढ़ता है. आइए जीटीबी हॉस्पिटल दिल्ली के मेडिसिन युनिट हेड डॉ. अमितेश अग्रवाल से जानते हैं कि किडनी को हेल्दी रखने के लिए खाली पेट क्या नहीं खाना चाहिए.