तेज रफ्तार बोलेरो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक व सवारी घायल

0

विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिया पुल के पास बीती दोपहर लगभग 2 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बैटरी वाली ई-रिक्शा को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक नंदू गुप्ता, पुत्र गंगा राम गुप्ता, निवासी हरनकच्छार, तथा एक सवारी को हल्की चोट आई है। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से विंढमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नंदू गुप्ता अपनी बैटरी वाली ई-रिक्शा से एक सवारी को लेकर मलिया नदी के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान दुद्धि की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अचानक नियंत्रण खोते हुए ई-रिक्शा में जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे पलटते-पलटते बची। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना के तुरंत बाद बोलेरो चालक वाहन को लेकर तेज गति से झारखंड की ओर भाग गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्थिति संभाली और घायल चालक तथा सवारी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को सामान्य चोटें आई हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि ई-रिक्शा पूरी तरह डैमेज हो जाने से चालक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर बाहरी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी बोलेरो चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए व पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाया जाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here