विंढ़मगंज रेलवे स्टेशन पर शौचालय सुविधा का अभाव, प्लेटफॉर्म भी जर्जर,यात्रियों को भारी दिक्कत
विंढ़मगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। स्टेशन परिसर में शौचालय की व्यवस्था न होने से यात्रियों, विशेषकर महिलाओं,बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।स्थानीय ओम रावत मुन्ना पासवान सुरेश देहाती पप्पू राजेश संजय रुक्मणी सीमा इत्यादि लोगों का कहना है कि प्रतिदिन सैकड़ों यात्री यहां से गुजरते हैं,

लेकिन शौचालय न होने की वजह से उन्हें मजबूरन खुले में जाने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, जो न केवल असुविधाजनक बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद असुरक्षित है,यात्रियों ने यह भी बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कई स्थानों पर टूट-फूट की स्थिति बनी हुई है, जिससे ट्रेन में चढ़ने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द शौचालय निर्माण, प्लेटफॉर्म की मरम्मत और अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की है,रेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।


