नगर पंचायत छतरपुर में अनियमितताओं का बोलबाला — समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन, छठ घाटों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था की मांग

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर (पलामू)। आगामी छठ पर्व को लेकर समाजसेवी अरविंद गुप्ता उर्फ चुनमुन ने नगर पंचायत प्रशासन से नगर क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर भी जमकर हमला बोला और कड़े कदम उठाने की मांग की।

अरविंद गुप्ता ने छतरपुर विकास मंच के बैनर तले कार्यपालक पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मुर्तजा अंसारी को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगर में विकास कार्यों में अधिकारियों और संवेदकों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर लूट जारी है।

उन्होंने बताया कि लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से नगर पंचायत द्वारा नवरात्र के दौरान लगाई गई तिरंगा स्ट्रीट लाइटें उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद खराब हो गईं। कई स्थानों पर लाइटें शॉर्ट सर्किट से जल चुकी हैं, और तारें खुले में लटक रही हैं, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

इसी तरह, हाईस्कूल मैदान में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से लगाए गए जिम उपकरण भी तीन महीने में ही टूट-फूट गए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा घटिया क्वालिटी की लाइटें और जिम लगाए गए, जो अब पूरी तरह बेकार हो चुके हैं।

अरविंद ने कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार और मनमानी चरम पर है। विकास योजनाओं में पारदर्शिता का अभाव है और जनहित की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो छतरपुर विकास मंच जन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

इस मौके पर सिटी मैनेजर मुर्तजा अंसारी ने कहा कि ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

“नगर में विकास के नाम पर हो रही लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी अधिकारियों और संवेदकों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here