पट खुलते ही श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, मंदिरों में जयकारे, गरबा-डांडिया, झांकियां और रामलीला मंचन ने बांधा समां |
संवाददाता अजय गुप्ता
विंढमगंज (सोनभद्र)।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था दर्शन-पूजन के लिए विभिन्न मंदिरों की ओर उमड़ पड़ा। माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।राम जानकी मंदिर, काली शक्तिपीठ मंदिर, शिव मंदिर सलैयाडीह, शिव मंदिर धरती डोलवा, शिव मंदिर हरनाकछार, शिव मंदिर मुड़ीसेमर, शिव मंदिर घीवही और पथरिया माहुली स्थित मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही।

मां दुर्गा एवं भगवान शिव के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की।राम जानकी मंदिर विंढमगंज परिसर में दिनभर दर्शन-पूजन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 8 बजे से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और उल्लासमय बना दिया। महिलाओं व युवतियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धा और उत्सव का अनूठा संगम पेश किया,वहीं, काली शक्तिपीठ मंदिर में आकर्षक झांकियों का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भगवान बजरंगबली और राधा-कृष्ण की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर परिसर में महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद बड़ी संख्या में लोग रामलीला मंचन देखने पहुंचे। मंचन में “सीता हरण प्रसंग” का जीवंत चित्रण किया गया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे,पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा और माता रानी के जयकारों, भजन-कीर्तन, गरबा-डांडिया, झांकियों और रामलीला मंचन से वातावरण सराबोर हो गया।


