पलक शर्मा बनीं एक दिन की BEO, सुनीं विभागीय समस्याएं

0

पलक शर्मा बनीं एक दिन की BEO, सुनीं विभागीय समस्याएं

(दुद्धी)दिनांक 30/09/25 को बीआरसी दुद्धी में मिशन नारी शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र दुद्धी में परिसर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय दुद्धी की कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा पलक शर्मा को प्रेम शंकर राम (खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी) ने एक दिवस हेतु अपना कार्य भार सौंपा। एक महिला अभिभावक ने अपने ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त शिक्षक के नियुक्ति की मांग की गयी।

प्रेम शंकर राम(खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी) ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का बोध होता है।मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के आत्मरक्षा और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि पलक काफी होशियार छात्रा है।क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों को समय समय पर जागरूक किया जाता है।शिक्षक जितेन्द्र चौबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ ही कुछ बड़ा बनने की ललक पैदा होती है।खासकर बालिकाओं की शिक्षा पर अभिभावकों की जिम्मेदारी अवश्य तय होनी चाहिए।

इस अवसर पर शैलेश मोहन, जितेन्द्र चौबे, तत्सत तिवारी, ओम प्रकाश, राजेश झा, लल्लू राम प्रजापति, अविनाश गुप्ता,रेणु कनौजिया, विभा चौरसिया, प्रियंका, पीयूष कुमार, अभिभावकों में अनूप शर्मा, और बबली देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here