एयरटेल पेमेंट बैंक सेवा केंद्र का शुभारंभ, अब मिलेगी ग्रामीणों को बैंकिंग की आसान सुविधाएं |
सोनभद्र। दिनांक 29 सितम्बर 2025 को बाबू मोबाइल एजेंसी कचनरवा, थाना-कोन, जनपद सोनभद्र (उ.प्र.) में एयरटेल पेमेंट बैंक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस सेवा केंद्र के शुरू होने से अब क्षेत्र के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए दूर-दराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां से एयरटेल बैंक का पासबुक, मोबाइल नंबर परिवर्तन, खाता स्टेटमेंट, KYC अपडेट, एटीएम सुविधा तथा आधार से नकद निकासी जैसी आवश्यक सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराई जाएंगी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सेवा केंद्र के खुलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी और समय व धन दोनों की बचत होगी। यह पहल गांव के लोगों को डिजिटल और बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


