रामलीला मंचन में राजा दशरथ के यज्ञ के पश्चात भगवान श्रीराम का हुआ जन्म
विंढमगंज (सोनभद्र)स्थानीय रामलीला मैदान में चल रहे भव्य रामलीला मंचन के दौरान सोमवार की रात राजा दशरथ के पुत्रकामेष्टि यज्ञ और उसके पश्चात भगवान श्रीराम जन्म का दृश्य प्रस्तुत किया गया। जैसे ही मंचन में महारानी कौशल्या की गोद में बालक के रूप मे भगवान राम का अवतरण हुआ, पूरा पंडाल जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा

कलाकारों ने बड़े ही जीवंत अंदाज़ में दशरथ के यज्ञ, अग्निदेव के प्रकट होने तथा दिव्य खीर प्रसंग को बहुत भावपूर्ण प्रस्तुत किया। इस अद्भुत मंचन को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर कई गांव के भारी भीड़ उपस्थित रही।


