नगर की समस्याओं का हो समाधान, सामाजिक कार्यकर्ता ने आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर: छतरपुर नगर पंचायत के गठन के बाद से ही क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझना पड़ रहा है। नगर की जटिल समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद ने सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में विशेष रूप से आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत के सभी वार्डों में सघन सफाई अभियान चलाने और पूजा स्थलों पर लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई। साथ ही नगर में लगे हाईमास्ट और खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत को प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया।इसके अलावा हाईस्कूल परिसर में लगाए गए घटिया जिम उपकरणों की जांच कर दोषी संवेदक और संबंधित कर्मियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने, पीएम आवास योजना के लाभुकों की फाइलें दलालों द्वारा गायब करने की शिकायतों पर त्वरित जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर लंबित भुगतान सुनिश्चित कराने की भी मांग रखी गई।ज्ञापन में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पूजा के दौरान जपला मोड़ और सरैडीह मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती, नगर में टाउनहॉल और पार्क का निर्माण, तथा शीघ्र ही बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड की स्थापना की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी।ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कार्यपालक अधिकारी ने सभी बिंदुओं पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद ने कहा कि –“करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद नगर की स्थिति दयनीय है। आम जनता को अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here