गमझे के सहारे पेड़ में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
संवाददाता – पंकज सिंह, म्योरपुर ब्लॉक, सोनभद्र (उ. प्र.)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गांव के बेल डॉर टोले में सोमवार को एक युवक ने गमझे के सहारे सिद्धा के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के अनुसार, परनी गांव निवासी शिव बालक (38 वर्ष) पुत्र देवरूप गोड़ घर से जंगल लकड़ी लेने के लिए निकला था, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद घर नहीं लौटा। उसकी पत्नी ने सोचा कि शायद वह अधिक लकड़ी काटकर ले जा रहा है, इसलिए पति को साथ लेकर खोजने जंगल की ओर चली गई |

लगभग 800 मीटर जंगल में पहुंचकर शोर मचाने पर भी पति की कोई आवाज नहीं आई। इधर-उधर खोजबीन के दौरान पत्नी की नजर सिद्धा के पेड़ पर पड़ी, जहाँ उसका पति गमझे के सहारे लटका था। यह दृश्य देखकर पत्नी के होश उड़ गए। घबराई पत्नी घर लौटकर यह घटना अपने ससुर को बताई। इसके बाद ग्राम प्रधान को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही म्योरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। मृतक के पिता देव रूप ने बताया कि उनका पुत्र पिछले एक वर्ष से मानसिक परेशानी से जूझ रहा था। आज सुबह वह उसे खेला रहा था, लेकिन अचानक ही अज्ञात कारणवश उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्रभारी निरीक्षक श्री कमल नयन दुबे ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मृतक की मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
परिवारजन इस अपूर्णीय क्षति से गहरे शोक में डूबे हैं और रो-रो कर बुरा हाल हैं। इस दुखद घटना से ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।


