म्योरपुर ब्लॉक के कुण्डाडीह में ट्रांसफार्मर खराबी से जनता त्रस्त, 15 दिन से अंधकार में जीने को मजबूर ग्रामीण

0

म्योरपुर ब्लॉक के कुण्डाडीह में ट्रांसफार्मर खराबी से जनता त्रस्त, 15 दिन से अंधकार में जीने को मजबूर ग्रामीण

संवाददाता – देव राज कुमार, म्योरपुर ब्लॉक, सोनभद्र (उ. प्र.)

म्योरपुर ब्लॉक के कुण्डाडीह गांव में पिछले लगभग 15 दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति और ट्रांसफार्मर की खराबी से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिनांक 19/12 को विद्युत कंपनी द्वारा आपूर्ति शुरू करने के बावजूद, विभागीय लापरवाही के चलते समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है।

ग्रामीण अब जंगल के कच्चे रास्तों से अंधेरे में गुजरने को मजबूर हैं। बुजुर्ग, छात्र-छात्राएं, महिलाएं और कामकाजी लोग दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं से वंचित हो रहे हैं। विद्युत संकट के चलते न केवल शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचना भी कठिन हो गया है।

स्थानीय जनता ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वालंटियर संगठन के प्रतिनिधि बालकेश, राकेश, रामचन्द्र, सुनील, ऋषि राज एवं दिनेश भारती ने साफ शब्दों में कहा कि अगर समस्या का तत्काल समाधान नहीं हुआ, तो वे व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस गंभीर जन समस्या के मद्देनजर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आगामी दिनों में प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा पूरे जनमानस द्वारा की जा रही है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here