ग्राम प्रधान के निधन के बाद अस्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर बीडर गांव के 13 पंचायत सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन |
दुद्धी (सोनभद्र)। बीडर गांव के ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र के आकस्मिक निधन के बाद प्रधान पद रिक्त होने से उत्पन्न प्रशासनिक और विकास कार्यों में अवरोध को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत बीडर के 13 निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा।

वार्ड सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम प्रधान के पद के रिक्त होने से गांव में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। किसी भी प्रमाण पत्र के सत्यापन, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, व दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपने आए सदस्यों ने मांग की कि जब तक नए प्रधान का चुनाव नहीं होता, तब तक प्रशासनिक तौर पर 13 वार्ड सदस्यों में से ही किसी एक जिम्मेदार सदस्य को अस्थाई रूप से प्रधान का कार्यभार सौंपा जाए। इससे गांव का प्रशासनिक कार्य संचालन बना रहेगा और जनता को अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
वार्ड सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव का एक कथित व्यक्ति कुछ चुनिंदा सदस्यों के साथ मिलकर अपने मनपसंद व्यक्ति की नियुक्ति कराने का प्रयास कर रहा है और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। इससे गांव की सामाजिक छवि को भी नुकसान पहुँच रहा है।
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और ग्राम की भलाई को ध्यान में रखते हुए किसी सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यक्ति को अस्थाई तौर पर प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
इस मौके पर वार्ड सदस्य शांति देवी, सुनीता देवी, राम अवतार, टुकनी देवी, छविंदर, रणधीर, बिजुल, जसवंती, प्रमिला देवी, तेज प्रताप, सूरज कुमार, उपेंद्रनाथ और सुनील कुमार समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।


