अमवार-दुद्धी मार्ग पर गिरा विशाल बबूल का पेड़, दो दिन से बाधित है आवागमन |
दुद्धी, सोनभद्र। अमवार-दुद्धी मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात एक विशालकाय बबूल का पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। मंगलवार की शाम तक भी पेड़ को सड़क से नहीं हटाया गया था, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, पेड़ गिरने के बाद उन्होंने स्वयं कुछ टहनियों को हटाया ताकि छोटे वाहन किसी तरह से गुजर सकें। लेकिन यह रास्ता अब भी बेहद खतरनाक बना हुआ है, क्योंकि लोग पेड़ के बीच से जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।
यह पेड़ चेत सिंह चाय दुकान के समीप गिरा है, जो रेंज कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। हैरानी की बात यह है कि इस मार्ग से कई अधिकारी गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी लेते हुए पेड़ हटवाने की कोशिश नहीं की है।
रेजर सरिता गौतम ने पूछे जाने पर बताया कि वे फिलहाल छुट्टी पर हैं, लेकिन उन्होंने मौके पर वन विभाग की टीम भेजने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक पेड़ को सड़क से नहीं हटाया जा सका था।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को सुचारु रूप से चालू कराया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।


