बिजली विभाग की लापरवाही से विण्ढमगंज में हाहाकार, ट्रांसफार्मर जले 10 दिन बीते, जनता का टूटा सब्र |
विण्ढमगंज (सोनभद्र)।
विण्ढमगंज क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही और उपेक्षा से परेशान होकर स्थानीय लोगों का सब्र आखिरकार टूट गया। क्षेत्र के घीवही पावर हाउस का ट्रांसफार्मर पिछले लगभग 10 दिनों से जला हुआ है, लेकिन अब तक न तो उसे बदला गया है और न ही मरम्मत की कोई ठोस व्यवस्था की गई है।

इससे पूरे विण्ढमगंज क्षेत्र में बिजली की भारी किल्लत बनी हुई है। 24 घंटे में केवल 2 से 3 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है, वो भी लगातार ट्रिपिंग के कारण बार-बार बाधित हो रही है। स्थिति यह है कि वोल्टेज इतना कम हो गया है कि 5 वाट का एलईडी बल्ब तक नहीं जल पा रहा।

क्षेत्रवासियों की शिकायतों पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि आज रात तक किसी भी हालत में पीपरी से एक सेकंड हैंड ट्रांसफार्मर लाकर अस्थायी रूप से लगाया जाएगा, जिससे कुछ हद तक बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। विभाग का यह भी कहना है कि 2-3 दिनों में नया ट्रांसफार्मर क्षेत्र में आ जाएगा, जिसे फिर से स्थापित किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी और बरसात के इस मौसम में बिजली की यह दुर्दशा बेहद दुखद है। मरीज, बुजुर्ग और स्कूली बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल और स्थायी समाधान की मांग की है।


