ग्राम पंचायत बघाडू में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन री-केवाईसी की अनिवार्यता पर दी गई विस्तृत जानकारी |

0

ग्राम पंचायत बघाडू में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन री-केवाईसी की अनिवार्यता पर दी गई विस्तृत जानकारी |

दुद्धी (सोनभद्र)। विकासखंड दुद्धी के ग्राम पंचायत बघाडू स्थित पंचायत भवन पर शनिवार को दोपहर 1:00 बजे वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम सलन बागे उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि खातों के सुचारू संचालन हेतु री-केवाईसी कराना अत्यंत आवश्यक है। इसके बिना खातों में लेन-देन में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे सरकारी योजनाओं की धनराशि प्राप्त करने में भी समस्या आती है।

आरोह फाउंडेशन के वित्तीय सलाहकार मोहित धवन ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि री-केवाईसी क्यों आवश्यक है और इसे कैसे सरलता से किया जा सकता है। उन्होंने समझाया कि री-केवाईसी के बिना कई बार खाते निष्क्रिय हो जाते हैं या उसमें लेन-देन रुक सकता है। उन्होंने यह भी चेताया कि री-केवाईसी के नाम पर होने वाले धोखाधड़ी से बचें और किसी भी अजनबी को अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वे अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छाया प्रति पर हस्ताक्षर कर री-केवाईसी करा सकते हैं, या फिर मोबाइल से एसएमएस और IndSMART IndianBank  के माध्यम से भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे ग्रामीण सीधे लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अब्दुल्ला अंसारी, सचिव सुरेंद्र सिंह, इंडियन बैंक दुद्धी के शाखा प्रबंधक जितेंद्र चौरसिया, बीसी राम सुंदर, विनय कुमार, पंचायत सहायक गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here