पुत्रों के सामने नदी में बह गए पिता, 24 घंटे बाद भी नहीं चला सुराग, परिवार में मचा कोहराम |

0

पुत्रों के सामने नदी में बह गए पिता, 24 घंटे बाद भी नहीं चला सुराग, परिवार में मचा कोहराम |

दुद्धी (सोनभद्र)। दुद्धी ब्लॉक के पिपरडीह गांव से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति अपने मासूम बच्चों के सामने ही नदी के तेज बहाव में बह गया। हादसे के 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सोमवार शाम करीब 5 बजे, पिपरडीह शाहपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार अपने बच्चों के साथ गांव के पास कनहर नदी के छठ घाट पर स्नान करने गया था। लगातार बारिश के चलते नदी में पानी का तेज बहाव था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष अचानक धारा की चपेट में आ गया और देखते ही देखते लापता हो गया। यह पूरी घटना उसके बच्चों की आंखों के सामने हुई, जो डर और सदमे में कुछ समझ नहीं पाए।

घबराए बच्चे दौड़कर मां को सूचना देने पहुंचे। जब परिवार को हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की गई, लेकिन देर रात तक भी कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार शाम तक नदी के आसपास के तमाम संभावित इलाकों में सघन खोजबीन की गई, मगर संतोष का कोई अता-पता नहीं चला।

बेटे की तलाश में टूटे पिता

लापता युवक के 70 वर्षीय पिता सुरेश प्रसाद ने मंगलवार शाम को दुद्धी कोतवाली में लिखित सूचना देकर बेटे की तलाश की गुहार लगाई। दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कनहर बांध से आने वाले पानी को रोका गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

सुरेश प्रसाद ने कहा कि संतोष उनके दो बेटों में बड़ा था और उनका बुढ़ापे का सहारा भी। बेटे की खोज में बीता हर पल उनके लिए पहाड़ बन गया है। आंखों में चिंता और चेहरे पर बेचैनी के साथ उनका सिर्फ एक ही सवाल है — “मेरा बेटा कहां है?”

गांव में पसरा मातम

संतोष की पत्नी और बच्चे बेसुध हैं। परिवार का हर सदस्य आने-जाने वाले हर चेहरे को उम्मीद से देख रहा है। गांव में शोक और चिंता का माहौल है। यह हादसा उन सभी परिवारों की टीस को फिर से जगा देता है, जिन्होंने अपनों को किसी अनहोनी में खो दिया है।

अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या संतोष सुरक्षित मिल पाएंगे या यह परिवार उसकी याद में हमेशा रोता रहेगा।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here